Breaking News

Akhand Bharat

सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद का त्योहार



 

रेवती (बलिया ):नगर सहित मुस्लिम बाहुल्य खरिका, रामपुर, मूनछपरा , गायघाट, कुसौरीकला आदि ग्राम पंचायतों में ईद का त्योहार सौहार्द पूर्ण मनाया गया। उत्तर टोला दह उस पार ईदगाह, परसिया स्थित ईदगाह,थाना के समीप की मस्जिद में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान समाजसेवी अभय शंकर पांण्डेय, अभिज्ञान तिवारी, पप्पू पांडेय, मानू सिंह आदि ने मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments