Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नए प्रधानाचार्य बने हरेंद्र कुमार सिंह

 



मनियर बलिया। मनियर इंटर कॉलेज मनियर  के नए प्रधानाचार्य बने माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, जनपदीय क्रीड़ा सचिव व कर्मचारी महासंघ के जिला संयुक्त मंत्री हरेंद्र कुमार सिंह। बतादे कि प्रधानाचार्य पवन कुमार सिह के सेवानिवृत होने के बाद हरेंद्र कुमार सिंह  को प्रधानाचार्य  बने । इन्हें मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार के दिन निवर्तमान प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कराया। प्रधानाचार्य के पद संभालते ही हरेंद्र कुमार सिंह ने प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह एवं उप प्रबंधक कुंवर विजय सिंह पप्पू को बधाई देते हुए कहा कि इनके प्रबंधकीय व्यवस्था में इंटर कॉलेज दिन-प्रतिदिन अग्रसर के मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि मैं 1989 से इस विद्यालय में सेवा दे रहा हूं।पठन-पाठन एवं अनुशासन के मामले में यह विद्यालय हमेशा आगे रहा है और भविष्य में भी आगे रहेगा। मैं यहां की पठन-पाठन की व्यवस्था एवं अनुशासन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा। जब यह पूछा गया कि यहां कोचिंग संस्थान फली फुल्लित है। अभिभावक अपने बच्चों को कोचिंग संस्थानों में भेजते हैं क्योंकि उन्हें विश्वास हैं कि कोचिंग संस्थानों में अच्छी पढ़ाई होती है। इस पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में पहले अध्यापकों की कमी थी। अब हमारे यहां अट्ठारह अध्यापक /अध्यापिका नियुक्त हुई हैं और विषय विशेषज्ञ है अभिभावकों एवं छात्रों में भ्रम है ।यहां पहली घंटी से लेकर 7 वीं घंटी तक पढ़ाई चलती है। अभिभावकों से अपील है कि वह अपने  बच्चों को विद्यालय में जरूर भेजें यहां से अच्छे बच्चे निकलेंगे। जब यह पूछा गया कि इंटर विज्ञान वर्ग की मान्यता वित्तविहीन है ।इसके लिए आपके तरफ से क्या किया जायेगा कि विद्यालय को अनुदान मिले तो उन्होंने कहा कि जब यहां मेजर दिनेश सिंह प्रधानाचार्य थे तभी से हम लोग विद्यालय के अनुदान के लिए प्रयासरत हैं। जब और विद्यालयों को अनुदान मिलने लगेगा तो हम लोग प्रयासरत हैं कि हमारे भी विद्यालय को अनुदान मिले।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments