Breaking News

Akhand Bharat

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 156 मरीजों की गई जांच




रेवती (बलिया):स्थानीय सीएचसी पर आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठी में 156 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 32 मरिज मानसिक रोग से पीड़ित पाए गए। सभी को तंबाकू के सेवन से होने  विभिन्न विमारियों के संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट प्रदान किया गया। ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई।

 इसके पूर्व इसका उद्घाटन अधीक्षक डॉ रोहित रंजन ने फीता काटकर किया । डॉ रंजन ने बताया की मानसिक रोगी को  नींद कम आना, उलझन, घबराहट और बेचैनी , डर, शक होना ,कानों में आवाज आना, मन में अजीब से गलत धारणा होती है।  अन्य लक्षणमों में उदास होना, किसी काम में मन न लगना, रोने की इच्छा होना है।  शिविर में मनोवैज्ञानिक अनुष्का सिन्हा ,डॉ अनीता यादव , डा. बद्री राज यादव,डॉक्टर अरविंद वर्मा ,अभय यादव ,नजमुल 

समीउल्लाह अंसारी ,अप्पू सिंह एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहें। संचालन डॉक्टर बद्री राज यादव ने किया


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments