Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाबू बालेश्वर लाल की मनी 36वीं पुण्यतिथि


 


रतसर(बलिया)ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में जनपद इकाई द्वारा इनकी जन्मस्थली नगर पंचायत रतसर में स्थित रूबी मैरिज हाल में शनिवार को मनाई गई।सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने स्व.लाल के तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने व संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।बतौर मुख्य अतिथि स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)ने कहा कि स्व.लाल पत्रकारिता जगत में एक अनुकरणीय व्यक्ति हैं।विशिष्ट अतिथि रतसर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय राजभर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता जगत में बालेश्वर लाल का नाम सवर्ण अक्षरों में अंकित है।उनका मूल उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों को एक मंच पर लाने का था।जिसमें वो सफल रहे।प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया।इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए 8अगस्त सन 1982को इस संगठन की स्थापना की।उस समय विचारों के आदान प्रदान करने का कोई आधुनिक संसाधन नहीं था।ऐसे में उन्होंने पोस्टकार्ड व अंतर्देशीय पत्र के माध्यम से पत्रकारों को जोड़ने का कार्य किया था।इस अवसर पर रसड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, अनिल सिंह,उपेंद्र पांडेय,वंश बहादुर सिंह आदि वक्ताओं ने स्व.लाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस मौके पर श्याम प्रकाश शर्मा, बृजेन्द्र नाथ सिंह,सुधीर सिंह,गुप्तेश्वर पाठक,कृष्णमुरारी पांडेय,वसंत पांडेय,अरविंद तिवारी,दिग्विजय सिंह,ओमप्रकाश शर्मा,संतोष सिंह,सुनील शर्मा,अभिषेक पांडेय,संतोष पांडेय,इमरान खान,रजनीश श्रीवास्तव, रवि,मुकेश चौहान,पंकज पांडेय सहित दर्जनों पत्रकार व गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता कवि व साहित्यकार भोला प्रसाद आग्नेय व संचालन छोटेलाल चौधरी ने तथा सभी आगंतुकों का स्वागत  व आभार प्रकट जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments