Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्ष फायरिंग में दो युवक जख्मी, ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज


 *ब्रेकिंग न्यूज़*




 *सहतवार के महादनपुर गांव में सती राम के यहां लड़की की आई थी बरात*



बलिया  थाना क्षेत्र के ग्राम सभा  महादनपुर गांव में शनिवार की रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया, जहां ट्रामा सेंटर में दोनों का इलाज चल रहा है।  

बता दें कि सहतवार थाना क्षेत्र के महादनपुर गांव निवासी सती राम की लड़की की बारात शनिवार की रात आई हुई थी। जिसमें महादनपुर निवासी राकेश यादव एवं दीपक यादव गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो द्वारपूजा के दौरान राकेश कट्टे से हर्ष फायरिंग कर रहा था। तभी गोली कट्टे में फस गई। इसके बाद दोनों गोली को कट्टे से निकाल रहे थे, तभी अचानक गोली चल गयी जो राकेश के हाथ और दीपक के पेट में जाकर लग गई। जिसके पास अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। इस    बाबत साहतवार थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि घायल युवक की माता कलावती देवी  ने तहरीर दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बलिया डेस्क

No comments