Breaking News

Akhand Bharat

जाने किस मेमोरियल स्कूल हुआ तारामंडल अवलोकन, बच्चों में दिखा उत्साह





बलिया चितबड़ागांव आज के वैज्ञानिक युग में देश की तरक्की देश के बच्चों और युवाओं की प्रतिभा पर निर्भर करता है! बच्चों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए आज जमुना राम मेमोरियल स्कूल में तारामंडल अवलोकन का कार्यक्रम आयोजित किया गया! खगोलीय घटनाओं का सजीव प्रसारण देख बच्चों में खगोलीय घटनाओं के प्रति उत्सुकता जागृत हुई !कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य  

 *एब्री के0 बी0, प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी एवं जिला विज्ञान क्लब के संयोजक सुधीर जी का* योगदान रहा! 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments