सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से हुई मौत
सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव स्थित सरयू नदी में शुक्रवार की शाम रिश्तेदारी में आए दो युवक नहाते समय नदी में डूब गए। रिश्तेदारों व परिजनों व स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों के शव बरामद नहीं हो पाए। शनिवार की सुबह गांव के लोगों के प्रयास से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर पलिया खास गांव निवासी धीरज (20) पुत्र मोहन प्रसाद अपने बुआ के लड़के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटघरा निवासी मोहित (19) के साथ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव स्थित रिश्तेदारी में आया था। शुक्रवार की शाम को दोनों गांव के बगल में स्थित सरयू नदी में नहाने के लिए गए। नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए। गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। शव मिलने की जानकारी सिकंदरपुर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने शव को कब्जे में ले लिया और अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट संतोष शर्मा
No comments