Breaking News

Akhand Bharat

वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत


 

 हल्दी।थाना क्षेत्र के प्रबोधपुर निवासी एक अधेड़ बुधवार को गांव के ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। वहां देर रात्रि लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की जद में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हल्दी थाना क्षेत्र के प्रबोधपुर निवासी जितेन्द्र राम 48 पुत्र स्वर्गीय शिवबचन राम अपने गांव में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। वहां से वह देर रात करीब एक बजे लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मारकर भाग गयी। उसकी पत्नी सोना देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments