जिलाधिकारी ने नाला निर्माण के कार्यो का लिया जायजा
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने माल्देपुर से कदम्ब चौराहे तक निर्माण होने वाले 4.65 किलोमीटर नाले का निर्माण कार्य देखा। अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी तक 700 मीटर का काम हो गया है। बाकी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कार्य की महत्ता को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण के स्थलों का चिन्हाकन कर दिया जाए जिससे लोगों को पहले से ही पता चल जाए कि यहां पर निर्माण कार्य होने वाला है। साथ ही यातायात बाधित ना हो इसकी पहले से व्यवस्था कर ली जाए।
*जिलाधिकारी ने डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण किया जाए साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। जिलाधिकारी ने बन रहे भवन के कक्षो और शौचालयों का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूरा कराया जाए।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments