Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आगामी होने वाले पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बलिया के युवा दिखाएंगे दमखम और खेलेंगे नेशनल–रजनीश यादव पप्पू





बलिया - बलिया के पावर फिटनेस जीम के प्रांगण में रविवार के दिन एनएसएफ द्वारा बलिया जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन का गठन किया गया। इस एसोसिएश का गठन का आयोजन रजनीश  कुमार, मनीष पाठक तथा आकाश मौर्या एवं अन्य जिम संचालकों की उपस्थिति में  गठन किया गया। इस आयोजन में जिला के सभी जिम संचालकों, एनएसएफ जिम एसोसिएशन के संगठन में जुड़ कर सहयोग किया। रजनीश कुमार यादव ने बताया कि पावर लिफ्टिंग खेल का आयोजन आने वाले कुछ महीनों में होने वाला है। इस घोषणा के साथ एनएसएफ एसोसिएशन जिला पावरलिफ्टिंग का आयोजन भी किया जाएगा तथा जिले के बॉडीबिल्डिंग, ऊर्जावान युवाओं को एक सुनहरा मौका मिलेगा। श्री यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को जिला से ऊपर उठकर खेल कर और अपनी प्रतिभा दिखा कर राज्य से नेशनल तक सफर करने का मौका मिलेगा इस मौके पर उपस्थित रहे मनीष पाठक ने कहा कि हम लोगों का मुख्य मुद्दा है हमारे देश के नौजवान को तंदुरुस्त रखना, देश के युवा तंदुरुस्त तो, देश तंदुरुस्त। इसी कड़ी में एसोसिएशन के आकाश कुमार मौर्य ने कहा कि आज की स्थिति में हमारे देश के नौजवान नशा से जकड़े हुए हैं उसको दूर करना है और दूर करने के लिए सबसे सफल तरीका युवाओं को मोटिवेट करना और नशा मुक्त युवाओं को बनाने के लिए सबसे बढ़िया और सरल उपाय है कि युवाओं के मन में ऊर्जा को भरना और भरने का एकमात्र साधन है जिम से संबंध रखना। अंत में उस प्रांगण में आए सभी लोगों का अभिवादन जिम संचालक रजनीश यादव ,पप्पू ने किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments