Breaking News

Akhand Bharat

स्थानिय पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ नगर पंचायत में किया फ्लैग मार्च



 

मनियर बलिया ।11मई को होने वाले निकाय चुनाव को  सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों ने सोमवार को पूरे नगर पंचायत  में भ्रमण कर  मतदाताओ को निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश दिया साथ ही सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का संदेश दिया। नगर में 

भारी संख्या में पुलिस बल देख मतदाताओं को यह आभास हुआ कि इस बार का मतदान बिना जोर दबाव व बिना लालच में मतदान करना है। फ्लैग मार्च में अर्ध सैनिक बल के जवान  सहित  एसआई राजीव पाण्डेय, बीरबल यादव, पतिराम चौरसिया, संजय सहित भारी संख्या में पुलिस बल रही।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments