Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लापरवाही ने ली जान, फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत

 



बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में वृहस्पतिवार को ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते समय संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। इस खबर से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण विरोध पर उतर आए और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।  उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी बांसडीह भूषण मौर्या के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

 सिवान कला गांव निवासी योगेश कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र सुग्रीव राम वृहस्पतिवार की सुबह करीब 5:30 बजे चेतन किशोर गांव में ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई।  प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाइनमैन द्वारा विद्युत उप केंद्र से सिडाउन भी लिया गया था। इसके बावजूद तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। इस संबंध में विद्युत सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ राकेश कुमार ने बताया कि लाइनमैन द्वारा सिडाउन लिया गया था और विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति काटी गई थी। बिजली आपूर्ति कैसे बहाल हुई इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मौके पर नायब तहसीलदार द्वय रजनीश सिंह, सीपी यादव, थाना अध्यक्ष  दिनेश पाठक के अलावा संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


By: Dhiraj Singh

No comments