बलिया के इस अधिवक्ता ने वेश भूषा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
बलिया। उप्र बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय ने अधिवक्ता वेश भूषा का दुरुपयोग होने और अवैध लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए बार एसोसिएशन को पत्रक भेजा है।अधिवक्ताओं और बार संगठनों ने मांग का समर्थन किया है।
उन्होंने प्रदेश के समस्त सिविल व क्रिमिनल बार एसोसिएशन एवं तहसील बार एसोसिएशन को भेजे पत्रक में अवगत कराया है कि कई लोग अधिवक्ता वेश भूषा में कोर्ट परिसर में टहल रहे हैं और कार्य भी बखूबी कर रहे हैं। जिसकी वजह से वर्तमान समय में समाज के भीतर अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन से मिलकर अधिवक्ता वेश भूषा में कार्य कर रहे लोगों को चिन्हित कराकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाए जाने की जरूरत है। जिससे की कोई भी अधिवक्ता समाज को गलत न ठहराए।
By Dhiraj Singh
No comments