भगत ने दिया औषधीय प्रसाद तो ठीक हुई बीमारी
बलिया। बिहार के सासाराम जिले के कोटपा निवासी ऊषा देवी पत्नी प्रमोद सिंह चौहान को मूत्र विकार से जुड़ी बीमारी ने घेर लिया था, जिसके इलाज के वह पटना,बेलुर, लखनऊ, सासाराम, बीएचयू समेत कई अस्पतालों का चक्कर लगाया लेकिन उसे राहत नहीं मिली और डॉक्टरों ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि उसे कोई बीमारी नहीं है जबकि बीमारी के चलते ऊषा का पेशाब निकालना भी बंद हो गया था।
इसी बीच किसी ने उसे फेफना क्षेत्र के पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर के बारे में बताया और वहां जाकर पूजा अर्चना करने की सलाह दी। मंदिर पहुंचकर ऊषा ने मां काली की पूजा और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दिए गए प्रसाद और जड़ी बूटियां में ऐसा कमाल दिखाया कि न सिर्फ ऊषा स्वस्थ हो गई बल्कि की मेडिकल साइंस पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया।
डेस्क
No comments