पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण
बलिया। "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर सोमवार को सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यालय में वृक्षारोपण के साथ कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की पर्यावरण दिवस पर मुख्य थीम के रूप में "पर्यावरण के लिए जीवन शैली" को एक मिशन के रूप में माना गया है,जिसके तहत हमें ऐसी जीवन शैली अपनानी होगी, जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे, बल्कि पर्यावरण का संबर्द्धन हो। मानव एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। परस्पर समायोजन द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थिति तंत्र को बचाकर पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाया जा सकता है। वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण कर वन आवरण को बढ़ाना है। इसके लिए जन- जागरूकता लाकर जन- जन को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करना होगा। हमें प्रत्येक त्यौहारों, उत्सवों, जन्मदिन, वैवाहिक दिवस एवं श्राद्ध कर्म के अवसर पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाना होगा।
इस कार्यक्रम में फजलुर्रहमान, अरुण कुमार राव, उदित नारायण सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभुनाथ, हरिशचन्द्र एवं अमितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments