Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली को दिया निर्देश

 


बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था और वार्डों में लगे कूलर और एसी के संबंध में सीएमएस एसके यादव से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी वार्डों के बाहर बेंचे लगा दी जाए, जिससे कि आने वाले मरीज और उनके परिवार जन बैठ सकें। कोई भी व्यक्ति जमीन पर ना बैठे।

मरीजों को समय से दवाएं और स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिला अधिकारी ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मरीज के साथ कम से कम संख्या में परिवारजनों को आने दिया जाए, जिससे कि अस्पताल में भीड़ ना लगे । डॉक्टरों के साथ स्टाफ जरूर लगाया जाए, जिससे कि स्वास्थ्य सुविधाएं सही तरीके से मरीजों को उपलब्ध हो सकें।


By: Dhiraj Singh

No comments