जिला पुस्तकालय के नोडल अधिकारी होंगे अतुल तिवारी, डीएम ने दिया निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि परिसर के साथ-साथ पुस्तकालय के कमरों की साफ सफाई कराई जाए साथ ही इसके रंग रोगन का कार्य भी कराया जाए। इसके अतिरिक्त पुरुष शौचालय के साथ महिला शौचालय का भी निर्माण कराया जाए । पानी के पीने की व्यवस्था के साथ वाटर कूलर भी लगाया जाए। पुस्तकों को क्रमबद्ध तरीके से लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर जीआईसी प्रधानाचार्य अतुल तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया जाए जो इसकी व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में सभी प्रकार की पुस्तकें रखी जाए, जिससे कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य लोग भी पुस्तकालय का लाभ उठा सकें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जेई निर्माण खंड और जीआईसी बलिया के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
By: Dhiraj Singh
No comments