Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा सोमवार के दिन निकाला गया

 



 मनियर बलिया थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी ग्राम पंचायत अंतर्गत  गंगापुर में साधु मनोज दास की कुटिया से यज्ञ के लिए कलश भब्य यात्रा प्रारंभ हुआ जो गंगापुर बजरंगबली के मंदिर पर पूजन के साथ  क्षेत्र के चांदू पाकड़,  परशुराम स्थान, बनवारी दास के मठिया, नवका ब्रह्म, शतगु ब्रह्म आदि स्थानों को होते हुए रिगवन सरजू नदी के पावन तट पर पहुंचे । वहां कलश में जल  भरकर श्रद्धालु  हर हर महादेव, राधे राधे, भगवान विष्णु की जयकारा लगाते हुए यज्ञ मंडप स्थल तक पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष युवक युवतियां मौजूद रही। यज्ञ का नेतृत्व श्री श्री 108सुदामा दास जी महाराज , श्री श्री 108 नारायण दास जी  महाराज सहित आदि साधु संतों ने किया ।इस यज्ञ के आयोजक मनोज दास एवं समस्त ग्राम पंचायत वासी है। यह यज्ञ 13 जून 2023 को भंडारे के साथ संपन्न होगा।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी



No comments