Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जल जांच व पेयजल को शुद्ध करने के दिये गए टिप्स


 

गड़वार(बलिया):राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा नामित संस्था प्योर लाइफ सोसायटी अमरावती,महाराष्ट्र के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक के डवाकरा हाल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शुभारंभ एडीओ पंचायत राजकमल,बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल कुमार तथा जल जांच विशेषज्ञ व राज्य प्रशिक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यर्पण कर किया।जांच विशेषज्ञ व राज्य प्रशिक्षक अरविंद मिश्रा ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों,पंचायत सहायकों ,सफाई कर्मचारियों से गांवों में जनजागरूकता अभियान में जुड़ने व सहयोग करने की अपील की।साथ ही इस मौके पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों व राजस्व ग्रामों में एक कार्यशाला(बैठक)का आयोजन कर ग्रामीणों को जल संरक्षण,जल प्रबंधन,दूषित जल से होने वाली बीमारियों व उनसे बचाव सम्बंधित जानकारी देने को कहा गया।वहीं जल को कैसे शुद्ध करें जैसे महत्वपूर्ण टिप्स बताते हुए जल जांच व वाल राइटिंग गतिविधियों को बताया गया।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को बताते हुए 15अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की अवधारणा पर फोकस करते हुए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों में फ़क्सनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन,शुद्ध व सुरक्षित पेयजल तथा जलजनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त समुदाय के बीच जनजागरूकता कार्यक्रम विषयक जानकारी दी।इस अवसर पर संस्था के डीपीसी अशरफ सिद्दीकी,पंकज गुप्ता, एडीपीसी अनिकेत वर्मा,प्रशिक्षक दीनदयाल पांडेय,श्वेता रॉय, डिंपल सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,अतेंद्र पांडेय,कृष्णा सिंह,सत्यम शर्मा,रमेश शर्मा,बाबर अली,युगल किशोर मौजूद रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments