सावन में शिव उपासना के लिए मिलेंगे आठ सोमवार
बलिया। इस बार का सावन शिव उपासना के लिहाज से कुछ खास है। अमूमन सावन मास में चार या पांच सोमवार ही आते हैं, लेकिन इस बार के सावन में आठ सोमवार होंगे। ज्योतिषी भी इसे दुर्लभ संयोग मान रहे हैं। कुल मिलाकर सावन 59 दिनों का होगा। इतना ही नहीं नया विक्रम संवत 2080 इस बार 12 की जगह 13 माह का है।
फेफना के थम़्हनपुरा निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय बताते हैं कि इस वर्ष राजा बुध एवं शुक्र मंत्री होंगे। बताते है कि हिंदू कैलेंडर में अमूमन 12 माह ही होते हैं, लेकिन वर्ष 2023 इस मामले में विशेष है। इस वर्ष 13 महीने होंगे। खास बात यह है कि नव संवत्सर में सावन दो महीने का होगा। इसमें कुल आठ सोमवार पड़ेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सावन 4 जुलाई से शुरू होगा और 17 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद 18 जुलाई से अधिकमास यानी मलमास प्रारंभ हो जाएगा, जो 16 अगस्त तक रहेगा। अधिकमास खत्म होने के बाद, 17 अगस्त से पुनः सावन लग जाएगा जो 31 अगस्त तक रहेगा। जिसकी वजह से सावन मास 2023 में लगभग दो महीने का होगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय के अनुसार यह विशेष संयोग 19 वर्षों के बाद बन रहा है। इससे पहले यह संयोग वर्ष 2004 में बना था। ऐसे में शिवभक्तों को इस वर्ष सावन में व्रत के लिए कुल आठ सोमवार मिलेंगे। 31 अगस्त तक सावन होने की वजह से रक्षा बंधन भी इस बार 31 अगस्त को ही पड़ेगा। साथ ही चातुर्मास भी इस बार पांच महीने का होगा, जो अमूमन चार माह का रहता है।
000
इस तरह से रहेंगे सावन के सोमवार
-पहला सोमवार 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार 17 जुलाई
-तीसरा सोमवार 24 जुलाई
-चौथा सोमवार 31 जुलाई
-पांचवां सोमवार 07 अगस्त
-छठा सोमवार 14 अगस्त
-सातवां सोमवार 21 अगस्त
-आठवां सोमवार 28 अगस्त
By Dhiraj Singh
No comments