15 वर्षीय नाबालिग को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के प्रकरण में किशोरी के पिता के तहरीर पर चांद दियर निवासी सुनील यादव पुत्र मास्टर यादव के विरुद्ध धारा 363 व 366 भादवि का मुकदमा गुरुवार को बैरिया थाने में दर्ज किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर दिया है, कि मेरे 15 वर्षीय पुत्री को एक जुलाई को जब वह शौच के लिए गई थी।तब सुनील यादव बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया। अपने स्तर से खोजबीन के बाद सुराग नहीं लगने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा रहा हूं। एसएचओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी और किशोरी के बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है।
By : Dhiraj Singh
No comments