Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण के बाद इस सीएचसी में हुआ पहला प्रसव, बोले ग्रामीण अब ईलाज के लिए गांव से बाहर नही जाना पड़ेगा

 




बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण के बाद एक्शन में आया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर।गुरुवार को संपन्न हुआ पहला प्रसव। जिसके बाद लोगों को यह एहसास होने लगा है कि अब प्रसव या इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि विगत 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर में कई कार्य योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इसी क्रम में वहां कुछ चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की भी तैनाती हुई है। गुरुवार को दलजीत टोला निवासी संतरा देवी पत्नी सुबोध यादव का पहला प्रसव इस अस्पताल में कराया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुरली छपरा डॉक्टर देव नीति सिंह ने बताया कि मेरे अलावा यहां डॉक्टर पवन कुमार, एएनएम बंदना राय, फार्मासिस्ट राजीव कुमार व कौशलनन्द गुप्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं।यहां सभी तरह के रोगों के इलाज के साथ-साथ प्रसव आदि सुविधाजनक तरीके से कराने की व्यवस्था की गई है।



By : Dhiraj Singh

No comments