Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ विभाग द्वारा कराए जा रहे कटानरोधी कार्य को ग्रामीणों ने मानक के विपरीत व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कराया बंद




बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के सुरेमनपुर दियारांचल के गोपालनगर ताड़ी पर सरयू नदी के किनारे पर बाढ़ विभाग द्वारा कराए जा रहे कटानरोधी कार्य को ग्रामीणों ने मानक के विपरीत व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्य रविवार को बंद करा दिया। जिससे कार्यदाई संस्था के अधिकारियों का रक्तचाप बढ़ गया है लोगों में सफाई देने का कार्य कर रहे है कि कटानरोधी कार्य मे कोई भ्रष्टाचार नही किया जा रहा है सबकुछ मानक के अनुरूप हो रहा हैं। जबकि कार्य बंद कराने वाले उक्त गाँव के युवा शोभनाथ यादव, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, कमलेश बिंद व रितेश यादव सहित दर्जनों युवाओं ने आरोप लगाया कि कटानरोधी कार्य के नाम पर बाढ़ विभाग के अधिकारी कर्मचारी सरकारी धन के लूट खसोट में लगे हुए हैं। उन्होंने ने उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 3 करोड़ 98 लाख का व्यय कटानरोधी कार्य के नाम पर दिखाया गया था इस साल वहाँ कटानरोधी कार्य के नाम पर कोई अवशेष नही बचा है सब नदी में विलीन हो चुका है। शनिवार को कटान रोकने के लिए बाढ़ विभाग ने महज 10 बास गाड़कर झाड़ झंखाड़ डाला था जो शाम होते घाघरा नदी के कटान में विलीन हो गया । युवाओं का कहना है कि महज 10 बास और कुछ झाड़ झंखाड़ डाला गया था वहां बाढ़ विभाग 200 बास डाला जाना जाना दिखा रहा है वह गलत है। रविवार को कटान रोकने के लिए नदी के किनारे जेसीबी से स्लोपिंग किया जा रहा है रोज नए नए प्रयोग से ऐसा लग रहा है कि बाढ़ विभाग अपने स्वार्थ मे सुरेमनपुर दियारांचल को पूरी तरह से कटान की जद में ला देगा ऐसा हम लोग नहीं होने देंगे कटान रोधी कार्य तभी चालू होगा जब जिलाधिकारी मौके पर आकर कटानरोधी कार्य का निरीक्षण करें।

इस बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने कहा कटान रोधी कार्य रोकना गलत है अगर मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो मुझे या जिलाधिकारी को अथवा थाने में शिकायत करें उचित कार्रवाई की जाएगी ऐसे कार्य रोका गया पुलिस कार्रवाई होगी और कार्य करवाए जाएगा किसी को भी कानून को हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।


By Dhiraj Singh

No comments