ग्राम प्रधान के अनुपस्थित होने से कोटे के दुकान का आंवटन अगले आदेश तक कैंसिल
रेवती (बलिया) पूर्व सूचना के तहत मंगलवार को भैसहा ग्राम पंचायत के कोटे के दुकान के आंवटन के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विकास खंड रेवती के एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय,एडी आई एस बी मनोज कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी मितरेश तिवारी,एसएचओ हरेन्द्र सिंह, एस आई धर्मेंद्र दत्त सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । बैठक से पूर्व प्रधान मुन्ना राजभर के मोबाइल स्वीच आफ कर अनुपस्थित/ गायब रहने पर आंवटन निरस्त कर दिया गया। एसडीओ पंचायत ने बताया कि एस डी एम व बीडीओ को इस बात से अवगत करा दिया गया है। पुनः अगली तिथि घोषित किए जाने पर कोटे की दुकान का आंवटन खुली बैठक में किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments