Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन




 

उज्जैन , मध्यप्रदेश : उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के  तीसरे सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के पट प्रातः 02:30 बजे खुले।  पट खुलने से लेकर समाचार लिखे जाने तक लगभग 03 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। सोमवार को कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।

मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।

श्रावण माह में भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट दिनांक 04 जुलाई से 11 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे |


डेस्क

No comments