Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

25 को रोजगार मेला का आयोजन

  


रेवती (बलिया) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के संयोजकत्व में कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 25 अगस्त को ट्रस्ट के रेवती स्थित कार्यालय पर वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से दो दर्जन से अधिक कंपनियां शिरकत करते हुए रोजगार के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र भी मौके पर ही प्रदान करेंगी। रोजगार मेला की मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह होंगी।

मनस्थली एजुकेशन सेंटर के पास में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। ट्रस्ट के पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर लगे हुए है। ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी व सचिव संतोष तिवारी ने रविवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि दिल्ली, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, हरियाणा समेत विभिन्न क्षेत्रों की लगभग दजनों कंपनियां रोजगार मेला में आकर पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। संबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी इनके द्वारा तत्काल प्रदान किया जाएगा। सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, बीटेक, कम्प्यूटर वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। बिना पढ़े लोगों को भी रोजगार मेला में व्यवस्था दी जाएगी। चयन प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि शुल्क है।


पुनीत केशरी

No comments