Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रखेंगे बलिया रेलवे स्टेशन के विकास परियोजनाओं का वर्चुअल आधारशिला : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त




बलिया । बलिया रेलवे स्टेशन के विभिन्न विकास पर योजनाओं का भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 9 बजे से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। सोनबरसा स्थित संसदीय कार्यालय पर शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 31 करोड़ रुपए की लागत से इस रेलवे स्टेशन को आकर्षक व भव्य बनाने की योजना है। जिसमें आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं का विस्तार इस योजना के अंतर्गत स्टेशन के दोनों तरफ अप्रोच रोड का विकास किया जाएगा। प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए छाजन तथा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर यात्री सुविधाओं का विस्तार, प्रसारण, बुकिंग, पार्सल कार्यालय का निर्माण, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, चार लिफ्ट, 4 एक्सलेटर का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी विकास कार्यों का शुभारंभ रविवार को करने के साथ ही प्रधानमंत्री बलिया के लोगों को वर्चुअल संबोधन भी करेंगे। सांसद ने जनपद के लोगों से इस कार्यक्रम में बलिया स्टेशन पर उपस्थित होकर साक्षी बनने तथा प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया है।


बलिया रेलवे स्टेशन


बलिया रेलवे स्टेशन छपरा - औड़िहार रेल खण्ड पर स्थित एन. एस. जी. -3 श्रेणी का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जिसे आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। यह स्टेशन सीधी ट्रेन सुविधा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, अजमेर, सूरत, अहमदाबाद आदि नगरों से जुड़ा है। इस स्टेशन पर 02 फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ. बी.) 13 बुकिंग खिड़की, पूछताछ कार्यालय, जनसम्बोधन प्रणाली, वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री, ए. टी. एम., सी. सी. टी. वी. कैमरा, प्रसाधन एवं 02 एस्केलेटर उपलब्ध हैं। यहाँ पर 04 प्लेटफार्म हैं, जिन पर 5,447 वर्गमीटर में छाजन, पीने के पानी हेतु 98 नल, बैठने हेतु 690 सीट 21 पंखे, 220 लाइट, कोच इंडीकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है। यहाँ पर सर्कुलेटिंग एरिया को मानक के अनुरूप विकसित कर बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट टावर लगाया गया है। इस स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के अन्तर्गत जूट उत्पादों का स्टॉल स्थापित है। यहाँ पर प्रतिदिन लगभग 38 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है।


अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया स्टेशन पर 41 करोड़ रूपये की लागत से आकर्षक द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के तहत स्टेशन आने वाले एप्रोच रोड का विकास किया जायेगा। स्टेशन फसाड में सुधार, प्लेटफॉमों पर यात्री छाजन तथा प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 पर सुधार, प्रसाधनों का निर्माण, बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय के कार्य के साथ ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण किया जायेगा। यात्रियों के लिये 04 लिफ्ट एवं 04 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।


इन कार्यों के पूरा होने से ऋषि मुनियों एवं वीर सेनानियों की भूमि पर आने वाले यात्रियों को एक नया एहसास होगा तथा उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी ।


By Dhiraj Singh

No comments