सर्प दंश से किशोरी की मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के तुलसीछपरा गांव निवासी बैकुंठ साहनी की 17 वर्षीय पुत्री सरिता की मौत सर्प दंश से हों गई। पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया। इस घटना से मृतक किशोरी के परिजनों में कोहराम मच गया।
सरिता को मंगलवार की रात 11 बजे घर पर सर्प ने दंश लिया । परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए बहादुरपुर - दतहां ले गए । लाभ नही मिलने पर रात में ही सती माई के स्थान बांसडीहरोड ले कर आए। जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बाद परिजन उसे घर ले आए।
पुनीत केशरी
No comments