डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चितबड़ागांव, बलिया : बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आठवीं ओपेन इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बलिया जनपद के क्रांति मैदान बापू भवन टाउन हाल में हुआ इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल मानपुर चितबड़ागांव के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में अंकित यादव गोल्ड मेडल, शिव प्रकाश और अनूप यादव सिल्वर मेडल तथा तान्या यादव ,रुद्रांश राय, वेद गुप्ता, जयवीर सिंह आदित्य राय ब्रांच मेडल जीतकर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया । इन बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर तुषार नन्द एवं प्रिंसिपल एवरी बघेल समेत सभी अध्यापक तथा कराटे कोच सुनील यादव ने मिलकर इन बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए बधाई और शुभकामनाएँ दी ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments