Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजपुर में मनाया गया रक्षाबन्धन का त्योहार

 


बैरिया, बलिया । नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजपुर में बुधवार को रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया गया।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रकृति, पर्यावरण, परिवार, परम्परा,समाज, समरसता, संस्कृति, सभ्यता,संस्कार सबके संरक्षण के संकल्प का महापर्व  रक्षाबंधन हैं ।



विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चन्द्रमा प्रसाद ने रक्षाबन्धन त्योहार के बारे में समझाया और कहानी के माध्यम से उस पर प्रकाश डाला।

इसके बाद तरूण वर्ग, किशोर वर्ग तथा बाल वर्ग की बहनों ने विद्यालय के सभी भईया और आचार्य गणों को रक्षासूत्र बाँधा। तत्पश्चात् विद्यालय के बहनों द्वारा उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, सोनबरसा अस्पताल आदि स्थानों पर जाकर अधिकारियों को रक्षासूत्र बाँधी।

इस कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रही।


बी चौबे

No comments