फेसबुक एकाउन्ट से एक जाति विशेष पर युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
मनियर, बलिया ।अपने फेसबुक एकाउन्ट से यादव बिरादरी पर अभद्र टीप्पणी करना युवक को महगां पडा़ पुलिस ने उक्त युवक के उपर संबन्धित धारा मे मुकदमा पंजीकृत कर करवाई मे जुटी ।मनियर पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष मंतोष सिह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता द्वारा मिडिया सेल द्वारा ज्ञात हुआ कि फेसबुक एकाउन्ट पर थाना क्षेत्र के पटखौली दक्षिण निवासी रामधनी कुमार राजभर ने अपने फेसबुक प्रोफाईल के माध्यम से यादव बिरादरी के उपर अभद्र अपशब्द टिप्पणी की गयी है पुलिस के अवलोकन में पाया गया कि उक्त युवक द्वारा कईबार अपने फेसबुक एकाउन्ट से अपशब्दो को पोस्ट किया गया है तथा यादव विरादरी के भावना को अपमान के आशय से किया गया विद्वेष पुर्ण कार्य है जो दण्डनीय अपराघ है पुलिस ने सोशल मिडिया पर वायरल फोटो की छाया प्रति पर उक्त युवक पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया व जाँच पड़ताल में जुटी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments