Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीच सड़क पर बनी नाली की पटिया टूटने से आवागमन में दिक्कत,गिरकर चुटहिल हो रहे लोग

 



रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव से चिरैया टोला जाने वाली सड़क पर बीच से बनी नाली के उपर लगा पटिया क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में कई लोग क्षतिग्रस्त पटिया की वजह से गिरकर घायल हो रहे हैं। गड़वार विकास खण्ड के जनऊपुर गांव से चिरैया टोला, तपनी, मसहां, मिठनपुर जाने वाली सड़क के बीच से नाली निकली है। जिस पर लगा पटिया दो माह पूर्व टूट गया। इस सड़क से सुबह से लेकर देर रात तक आवागमन का दबाव बना रहता है। तेज रफ्तार बाइक सवारों की अचानक जैसे ही टूटी पटिया पर नजर पड़ रही है,  घबराकर वह अचानक ब्रेक लगा दे रहें है, जिससे अनियन्त्रित होकर घायल हो जा रहे है। इस खतरनाक नाली के समीप से बच्चों को विद्यालय आना-जाना होता है। दिन के उजाले में तो आवागमन करने वालों की नजर टूटी पटिया पर पड़ जा रही रही है, लेकिन रात के अंधेरे में खासकर अंजान लोग गिरकर घायल हो जा रहे है। इस बावत ग्रामीणों ने कई बार संबन्धित अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है। बब्बन पाण्डेय, मारकण्डेय पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, दीनदयाल राम आदि लोगों ने संबन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments