एपेक्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
बलिया : गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के संरक्षक शैलेश मोहन पांडेय सहित विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय , प्रधानाचार्य आर.एन.सर एवं उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से आर्या सिंह, हर्षित वर्मा, कक्षा एल. के. जी. से युवान वीर सिंह, दिव्या शर्मा, कृषिका गिरि, शिवांगी गुप्ता, अनमोल गौतम, जिज्ञासा राज, सानवी गुप्ता कक्षा यू. के. जी. से वाणी सिंह, आराध्या यादव कक्षा प्रथम से ईशानी गुप्ता, वर्तिका सिंह, सौम्या वर्मा तथा कक्षा द्वितीय से अद्विक गुप्ता राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत किया।नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई राधा और कृष्ण की मनमोहक झांकियां सबका मन अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं अपने प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया एवं उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। राधा कृष्ण के गीतों से पूरा प्रांगण गूंज उठा विद्यालय प्रांगण में गोकुल एवं ब्रजभूमि की अनुभूति होने लगी।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण करके एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सैक्सन इंचार्ज कविता पांडेय एवं ऋषिका सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
By Dhiraj Singh
No comments