विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति, सास व ससुर पर मुकदमा दर्ज
बैरिया (बलिया) : दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी एक महिला के संदिग्ध मौत पर पहुंचे मायके पक्ष ने दोकटी पुलिस को सूचना देते हुए शव का पी एम कराने के लिए गुहार लगाई ।सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पी एम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुशार रामनगर निवासी हरेराम यादव के छोटे लड़के की शादी बिहार के सारण छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के फत्ते पुर सरैया निवासी श्रीभजन यादव के लड़की ममता के साथ 2017 नवम्बर में हुआ था । तहरीर में मृतका के चाचा ने तहरीर में लिखा है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक तो ठीक चला लेकिन दो माह पहले दहेज में मोटरसाइकिल व नगद रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया सूचना पर हमलोग रिश्तेदारों को लेकर और अधिक दहेज देने में असमर्थता व्यक्त करते हुए समझाकर चले गए।आज शुक्रवार को दोपहर सूचना मिली कि मेरी भतीजी की मौत हो चुकी है जिसपर दोकटी पुलिस को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंचे तो उसके गले व शरीर पर काले निसान बने थे । एसओ दोकटी मदन पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति ,सास, ससुर ,पर मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
बी चौबे
No comments