Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेड़ की डाल गिरने से 33 हजार केवीए की लाइन टूटी, 36 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति हुई बहाल

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के विद्युत उपकेन्द्र से जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की लाइन टूट जाने से पावर हाउस ठप हो गया। पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों को पेड़ की डाल गिरने से लाइन टूटी मिली। जेई व उनकी टीम मरम्मत में जुटी रही। आखिरकार 36 घंटे बीत जाने के बाद करीब दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे फेफना- गड़वार मार्ग स्थित बलेजी गांव के समीप पुराना बरगद के पेड़ की सुखी डाली 33 हजार केवीए के तार पर अचानक टूट कर गिर गया। जिसके कारण कस्बा के विद्युत उपकेन्द्र की लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इससे कस्बा सहित दो दर्जन गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जेई सद्दाम हुसेन ने लाइनमैन मुकेश,विजय, अशोक, फकरूद्दीन,अमर आदि के साथ लाइन वाले रूट पर पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान पता चला कि बलेजी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने सुखे पेड़ की डाल टूट कर 33 हजार केवीए के तार पर गिर गई। देर रात 10 बजे जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी। इस बावत जेई सद्दाम हुसैन ने बताया कि मंगलवार से ही हमारे कर्मचारी विद्युत बहाल करने के लिए कार्य में लगे हुए थे । आठ पोल एवं तार अचानक टूट कर गिर जाने से समय लगा। फिलहाल देर रात तक विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।


बिजली के अभाव में लोगों के घरों में लगे मोटर पूरी तरह बन्द हो गए।रबी की बोआई पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments