पेंट कर रहे पेंटर की सीढ़ी से गिरकर मौत
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के टोला सेवक राय में बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे के लगभग बांस की सीढ़ी के सहारे मकान पेंटिंग कर रहे धतुरीटोला गांव निवासी पेंटर स्वामीनाथ राम 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबिलास राम की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई।
बताते चलें की स्वामीनाथ राम अपने गांव के बगल के गांव दोकटी थाना क्षेत्र के टोला सेवक राय गांव में किसी के मकान में पेंटिंग का कार्य बांस की सीढ़ी पर चढ़कर कर रहे थे, कि सीढ़ी फिसल गई। जिससे गिर कर स्वामीनाथ लहू लुहान हो गये। अन्य मजदूरों के साथ ग्रामीण उसे आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के चिकित्सकों द्वारा दोकटी थाने पर घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस शव को कब्जे में ले कर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक स्वामीनाथ राम अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था। उसके पीछे उसकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनका भरण पोषण वह पेंटिंग करके ही करता था। उसके पास अपनी कोई पैतृक संपत्ति नहीं है। फल स्वरुप उसके सामाजिक मौत के बाद परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कैसे पलेंगे बच्चे, कैसे चलेगा उनका परिवार यह उसके परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या हो गई है। मृतक के पत्नी और बच्चों के रोने से गांव में शोक का माहौल है।
By- Dhiraj Singh


No comments