Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रानीगंज बाजार के निकट जोरदार विस्फोट ...और उड़ गए परखच्चे

 



बलिया । रानीगंज बाजार में अवस्थित भागड़नाला के नीचे मंगलवार को सुबह पहुंचते ही जोरदार विस्फोट के साथ तीन सूअर के पर कच्चे उड़ गए। विस्फोट की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गई। पीड़ित ने घटना की बैरिया थाने पर भी सूचना दी। सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची, और लोगों से पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि भरत छपरा निवासी भड्डू राम भोर में ही अपने पाले गए सूअरों को रानीगंज बाजार से गंदगी चराते हुए भांगड़ नाला के पास पहुंचकर सूअरों को पुल के नीचे जाने के लिए छोड़ दिया, और चाय की दुकान पर चाय पीने लगा। उसी दौरान पुल के नीचे एक-एक कर तीन जोरदार धमाके हुए। जाकर वहां पुल के ऊपर से देखा तो उसकी तीन सूअर मरीं पड़ी थी। उनके मुंह का हिस्सा उड़ गया था। शरीर के काफी हिस्से का मांस भी उड़ गया था। धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। बैरिया थाने को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई और आवश्यक पूछताछ की। पीड़ित भड्डू राम ने बताया कि बेटी के विवाह के लिए वह सूअरों को पाल कर रखा था। रोज भोर में वह अपने सुअरों के साथ निकलता था। रानीगंज बाजार होते हुए भागड़ पुल के नीचे ले जाकर छोड़ देता था। लोगों के जाग कर चल-पाल शुरू होने से पहले ही वह अपने सूअरों को लेकर घर वापस लौट आता था। पीड़ित ने बैरिया थाने पर घटना के संदर्भ में लिखित तहरीर दे दी है। समाचार भेजे जाने तक सूअर पुल के नीचे मृत अवस्था में पड़ी हुई है।



By- Dhiraj Singh

No comments