ई रिक्शा पलटने से घायल महिला की मौत
मनियर, बलिया। ई रिक्शा पलटने से घायल महिला की करीब 4 दिन बाद सोमवार को मौत हो गई। मामला मनियर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का है ।गौर तलब हो कि कोटवा गांव की करीब पांच छः महिलाएं ई रिक्शा पर सवार होकर एकादशी के दिन गंगा स्नान करने बलिया गई हुई थी। वापस लौटते समय मुड़ियारी नेटुआ बाबा के स्थान के पास टी एस बंधे पर ई रिक्शा नहीं चढ़ पाया और पीछे डगर कर पलट गया जिसमें सवार सावित्री देवी 40 वर्ष पत्नी राजेश, उमरावती 65 वर्ष पत्नी छट्ठू मिश्रा, कृष्णा 55 वर्ष पत्नी रामनिवास मिश्रा, पुष्पा 45 वर्ष पत्नी अरविंद मिश्रा ,सुशील 60 वर्ष पत्नी सदानंद मिश्रा ,शांति देवी 50 वर्ष पत्नी राम जी मिश्रा घायल हो गई थी जिनको इलाज के बाद छोड़ दिया गया था । सिर्फ सुशीला देवी को जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया था वह भी इलाज कराने के बाद घर वापस आ गई थी।बताया जा रहा है कि इस दरम्यान शांति देवी के रीढ़ की हड्डी में चोट लग गया था जिसके कारण उनका निधन सोमवार के दिन सुबह हो गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments