दर्जनों ट्रेनों के निरस्त व मार्ग परिवर्तित होने ने यात्री परेशान
बलिया : छपरा सुरेमनपुर बलिया रेलखंड पर 10 मेल एक्सप्रेस / पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त होने अथवा मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। प्रयागराज रूट पर जाने वाले यात्री पवन एक्सप्रेस से जा रहे है। पवन एक्सप्रेस दरभंगा से ही यात्रियों से भरी आती है। ऐसे में सुरेमनपुर में यात्रियों को पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की हो रहा है। वही इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की स्थिति यही है ।
उल्लेखनीय हैं कि सारनाथ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, छपरा लखनऊ एक्सप्रेस एक दिन बीच लगाकर छपरा के बदले बलिया से चल रही है। गोंदिया एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को मऊ व शाहगंज से चलाया जा रहा है। बलिया सियालदह एक्सप्रेस निरस्त है एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त है जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। ऐसे में मात्र पवन एक्सप्रेस ही प्रयागराज वाराणसी जानें के उचित समय शाम साढ़े छः बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मिलती । जिसपर चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की हो रही हैं। रवि गुप्ता, सनोज कुमार, नागेंद्र सिंह, कमलेश सिंह ने जनप्रतिनिधियों व रेल अधिकारियों ध्यान अपेक्षित करते हुए कहा है कि सुरेमनपुर के रास्ते अन्य शहरों में जाने के लिए ट्रेन के अलावा कोई विकल्प नही है इसलिए चाहिए ट्रेनों का निरस्तीकरण तत्काल खत्म कर कुछ ट्रेनों को कासन पर चलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि यात्री अपने गंतव्य को जा सके।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments