स्काउट गाइड की जिला रैली संपन्न
बलिया : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था बलिया द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस लाइन बलिया में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली के समापन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह द्वारा सभी टीमों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित कर रैली संपन्न कराया गया। रैली में नगर क्षेत्र सीनियर स्काउट संवर्ग मे कुंवर सिंह इंटर कालेज तथा जूनियर स्काउट मे टाऊन इंटर कालेज प्रथम स्थान, तहसील स्तर पर सीनियर मे सुखपुरा प्रथम तथा ए एस एम कान्वेंट सुखपुरा द्वितीय स्थान,जूनियर वर्ग में वी पी ज्ञानस्थली प्रथम और सर्वोदय कालेज सहतवार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही गाइड में नगर क्षेत्र सीनियर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम तो कुंवर सिंह इंटर कालेज बलिया द्वितीय,जूनियर गाइड मे गुलाब देवी इंटर कालेज बलिया प्रथम राजकीय बालिका इंटर कालेज बलिया द्वितीय स्थान प्राप्त की। तहसील स्तर पर सीनियर गाइड मे सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा प्रथम स्थान तथा जूनियर संवर्ग मे बी पी ज्ञानस्थली चौगड़ा प्रथम स्थान और ए एस एम कान्वेंट सुखपुरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तर पर कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि स्वतंत्र दल मे हिन्द स्काउट दल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस तरह से कुल चार वर्गों की समस्त प्रतियोगिताएं अनुशासित तरीके से संपन्न हुई। सभी सम्मानित आगंतुक अतिथि, स्काउट प्रशिक्षक, टीम प्रभारी तथा विभिन्न विद्यालयों के आए हुए प्रधानाचार्य गण को मुख्य अतिथि ने इस रैली को विधिवत संपन्न करने के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दिया और अपने संदेश में जनपद के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अंदर स्काउटिंग की भावना जो देश हित में है भरने हेतु प्रशिक्षण कराने की बात कही । 16 स्काउट गाइड टीमों के द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण भी किया जिसमें एक घर में जो समस्त वस्तुएं होने चाहिए स्काउट गाइड ने उन सभी वस्तुओं को दिखाने का सराहनीय प्रयास किया जिस पर मुख्य अतिथि महोदय उनकी बहुत प्रशंसा की। रैली मे टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश श्रीवास्तव ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती अलका पांडे, सुखपुरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, शशि सिंह प्रेमदेव, जिला कमिश्नर पूनम कुमारी, अनन्या पाण्डेय, शबनम सहित समस्त टीमों के टीम प्रभारी निर्णायक के रूप में निर्भय नारायण सिंह, नित्यानंद पांडे, उपेंद्र नारायण, नफिल अख्तर आजाद ,आनंद यादव, कुमारी कुसुम ,आरोही आदि रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पाण्डेय तथा सरिता कुमारी ने आयोजित कराने का कार्य किया।जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा उद्घाटन समापन का संचालन जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह व जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने किया ।
By- Dhiraj Singh
No comments