Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिल्ली एसटीएफ के इस कार्यवाई से रातभर हाँफती रही बैरिया पुलिस


बलिया : दिल्ली एसटीएफ के जवानों द्वारा स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए शनिवार की रात सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक को गाड़ी पर बैठा कर ले भागना स्थानीय पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया। स्थानीय पुलिस उक्त घटना को अपहरण की घटना मानकर पूरी रात बिहार के मांझी, रिवीलगंज का इलाका, लालगंज शिवपुर घाट, नौरंगा घाट, दुबेछपरा व दुमाईगढ़ घाट के तरफ भटकती रही किन्तु उठाये युवक व इंनोवा कार का सुराग नहीं मिला। उठाए गए युवक के फोन पर एसएचओ द्वारा बार-बार फोन करने पर भी एसटीएफ के तरफ से कोई जवाब नही दी गई।

हार थक कर सीओ उस्मान, एसएचओ धर्मवीर सिंह व अन्य पुलिस वाले वापस लौट गए। 

रविवार की सुबह 7 बजे दिल्ली एसटीएफ के जवान इंनोवा कार से गोलू यादव को लेकर थाने पहुँचे जिसके बाद एसएचओ ने उनका जमकर क्लॉस लिया। कहा कि आप लोग कार्यवाई के पहले नही तो कार्यवाई के बाद जरूर स्थानीय पुलिस को सूचित करनी चाहिए हमलोग पूरी रात परेशान रहे । गोलू के नम्बर पर बार बार फोन करने पर भी आप लोगों ने कोई जवाब नही दिया जबकि आप लोग जान रहे थे कि स्थानीय पुलिस फोन कर रही हैं। एसएचओ की बातों का दिल्ली एसटीएफ के पास कोई जवाब नही था। और गोलू को यह कहते हुए सुपुर्दगी में देकर चले गए कि इस युवक ने कोई अपराध नही किया है। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस गोलू को उसके परिजनों को शौप दिया।



By- Dhiraj Singh

No comments