Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऐतिहासिक सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला के शुभारंभ के लिए मंत्रोच्चार के बीच किया गया भूमि पूजन, जानें कितने दिन चलेगा इस वर्ष धनुषयज्ञ मेला



बलिया । ऐतिहासिक सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला का शुभारंभ के लिए रविवार को विद्वान पंडितो वह साधु संतों के मौजूदगी में ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता द्वारा भूमि पूजन सुदिष्ट बाबा समाधि के निकट किया गया। पिछले ढाई सौ वर्ष से उक्त मेला का आयोजन यहां होता रहा है।जो अगहन सुदी पंचमी से अगहन सुदी पूर्णमासी तक रहता है। इस वर्ष मेला 17 दिसंबर से शुरू होकर आठ जनवरी तक चलेगा।जिसमें मीना बाजार उन्नत किस्म के पेड़ पौधों की नर्सरी, कानपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, साहित्य विभिन्न महानगरों के विभिन्न तरह की दुकान इस मेले में सजती हैं। साथ ही झूला, चरखी, ड्रैगन,नाटक- नौटंकी, नाच, मौत की कुआं सहित विभिन्न तरह का आयोजन किया जाता है। मेले में सुदिष्ट बाबा के मठिया परिसर में संत समागम भी होता है। भूमि पूजन के अवसर पर पंडित त्रिवेणी तिवारी,प्रभात तिवारी, बबलू तिवारी, डब्लू तिवारी, कमल दास ने मंत्र उपचार किया।सचिब अरविंद वर्मा,अशोक साधु, राम लखन गुप्ता, मिथिलेश सिंह, उमेश गुप्ता, छोटू लाल, कन्हैया सिंह, संजू गुप्ता, मिथिलेश चौबे,हृदयानन्द सिंह, विवेकानंद, प्रेमचंद श्रॉफ, उमेश गुप्ता सहित दर्जनों माने लोग मौजूद रहे।




By- Dhiraj Singh

No comments