Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,150 लोगों की आंखों की हुई जांच



गड़वार (बलिया) सिंह आई केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शक्तिपीठ नेत्र चिकित्सालय चितबड़ागांव, बलिया के तत्वाधान में शुक्रवार को क्षेत्र के नारायणपाली गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 लोगों की आंखों की जांच करके उन्हें दवाएं दी गई। साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित मिले मरीजों की आंखों का मुफ्त आपरेशन कराने को उन्हें अस्पताल भेजा गया। क्षेत्र के नारायनपाली गांव में शुक्रवार को आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में आए 150 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सक डा०आनन्द कुमार ने किया। इस दौरान जिनकी आंखों में मंद रोशनी की शिकायत मिली, उन्हें संस्था की ओर से चश्मे और दवाइयां दी गई। साथ ही मोतियाबिंद से ग्रसित मिले दर्जन भर बीमारों को आंख के आपरेशन के लिए संबन्धित अस्पताल में रेफर किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री प्रियंका दुबे ने बताया कि गांव के आर्थिक स्थित से कमजोर,असहाय एवं वृद्ध लोगों के लिए शिविर आयोजित की गई ताकि लोग गांव में ही सुविधा के साथ इलाज करा सके। मौके पर गीता वर्मा,विमला देवी,संगीता देवी, केदार तिवारी, हृदयानन्द दुबे, परमा पाण्डेय, गुड्डू खरवार, शत्रुघ्न खरवार, निठाली आदि लोगों ने उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments