ड्यूटी कर रहे गार्ड को बदमाशों ने सिर में मारी गोली
पटना । मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर है जारी । एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को नई-नई चुनौती दे रहे हैं । अब ताजा मामला जिले के काटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी का है जहां एनटीपीसी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
गोली लगने की सूचना के बाद एनटीपीसी के कर्मियों के द्वारा सोमवार की देर रात ही उसे एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया ।
घायल सुरक्षा गार्ड को परिजनों के द्वारा शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरार गांव का रहने वाला है। पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा की गोली लगी है कांटी एनटीपीसी के सुरक्षा गार्ड को सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
डेस्क
No comments