सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन आरक्षण टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा, यात्रियों को नही मिल पा रहा तत्काल टिकट
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का आरक्षण टिकट काउंटर पूरी तरह से दलालों के कब्जे में है। यात्रियों को तत्काल टिकट मिले ना मिले दलालों को जरूर टिकट मिल जाता है। टिकट के लाइन में लगे लोगों का आरोप है की रेल कर्मियों की मिली भगत से दलाल तत्काल टिकट पाने में सफल हो जाते हैं जबकि यात्रियों का नंबर आते-आते तत्काल का वेटिंग निकलने लगता है। धतुरी टोला के विकास कुमार सिंह, बैरिया के अजय सिंह का कहना है कि कई दिनों तक रात भर काउंटर के पास सोने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला और जब पांच पांच सौ रुपया बढ़ाकर दलाल को दिए तो कन्फर्म तत्काल टिकट उन्हें प्राप्त हो गया। यहाँ टिकट के कालाबाजारी में लगे लोगों का हौसला बुलन्द है । अगर कोई यात्री दलालो का विरोध करता है तो दलाल उनके साथ मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं। बार बार के शिकायत के बावजूद रेलवे का सम्बन्धित विभाग ऐसे दलालों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही कर रहा हैं जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। स्थानीय लोगों ने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त वाराणसी का ध्यान अपेक्षित करते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट काउंटर की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की गुहार लगाई।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments