पत्नी के दाह संस्कार के दूसरे दिन पति की निकली अर्थी
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह डीहवा गांव निवासी इंद्रदेव राजभर के परिवार के ऊपर पहाड़ ही टूट पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार इंद्रदेव राजभर की पत्नी झुनिया देवी पुरुषोत्तमपट्टी गांव में अपनी बड़ी पुत्री कंचन के यहां ही रहती थी, जहां शुक्रवार की सुबह झुनिया देवी की मौत हो गई थी जिसका दाह संस्कार करने के लिए इंद्रदेव राजभर पुरुषोत्तम पट्टी गए थे दाह संस्कार करने के दूसरे दिन ही सड़क दुर्घटना में वह भी काल के गाल में समा गए यह खबर जैसे ही उनके परिजनों को लगी परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। यह देख लोगों का कलेजा फट जा रहा था। मृतक इंद्रदेव की दो बेटी व एक पुत्र है उनका पुत्र शेषनाथ इंदौर मध्य प्रदेश में मजदूरी करता है। मां की मौत की खबर सुनकर वह भी ट्रेन पकड़कर आ रहा था। अभी वह घर पहुंचा भी नहीं था कि तब तक पिता की भी मौत हो गई। 2 दिन के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत में पूरे गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
By- Dhiraj Singh
.jpeg)

No comments