छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान की दुर्घटना में मौत, राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव नौरंगा के गंगा तट पर अंत्येष्टि
बलिया : दुर्घटना में मृत छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान का शव मंगलवार पैतृक गांव नौरंगा पहुँचा राजकीय सम्मान के साथ गंगा तट पर की गई अन्योष्ठि ।
उल्लेखनीय है कि सविकान्त ठाकुर (30) पुत्र अरविंद ठाकुर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तैनात थे ड्यूटी से घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में सोमवार को उनकी मौत हो गई।
वह अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहते थे उनका शव छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान तड़के बैरिया थाने पहुँचे और बैरिया पुलिस के साथ शव को लेकर मृतक के घर नौरंगा पहुँचे जहाँ जवान बेटे के शव को देखकर माता पिता का रोरो कर बुरा हाल था। पूरे गांव में शव आने पर कोहराम मच गया। मृतक जवान सविकान्त के पिता अरविंद कुमार ठाकुर बिहार में अध्यापक है जबकि दादा देवनारायण ठाकुर सिंचाई विभाग से रिटायर्ड होकर घर पर रहते हैं। अंत्योष्टि के समय छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ बलिया पुलिस ने भी मृत जवान को अंतिम सलामी दी।
By- Dhiraj Singh





No comments