Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विभिन्न मांगो को लेकर माले कार्यकर्ताओ ने मनियर ब्लाक पर एक दिवसीय धारना दिया



मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के कार्यालय पर गुरुवार को भाकपा माले द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बिडियो इरसाद अहमद को सौपा। खेत व अखिल भारतीय ग्रामीण  मजदूर सभा के माले नेता श्रीराम चौधरी ने  मांग है की कि कोरोना काल से देश भर में ग्रामीण आबादी की आय आधी हो गई है उपर से बिजली व खाद्यान्न बस्तुओं की बढ़ती हुई  किमत की जाल में जकड़ कर रखा है। सरकार इन्हें उबारने की जगह बढ़ती हुई मंहगाई में उजाड़ने लगी है। जिससे कई पिढ़ियो में बसे ग्रामीण गरीबों को उजाड़ फेका जा रहे है। 

माले नेताओं की मांग है कि जो जहां गरीब बसा है उसे वहीं रहने दी जाएं। मनरेगा मजदूरों को 6 सौ मजदूरी दी जाएं। माइक्रो फाइनेंस व स्वंय सहायता समूहों द्वारा दी गई गरीबों के सभी कर्ज माफ हो। सभी ग्रामीणों की दो सौ यूनिट की बिजली बिल पंजाब की तरह माफ हो। गैस सिलिंडर का दाम पांच सौ किया जाए। तथा सभी बुजुर्गों, विधवाओं, विकलांगों व असहायों को तीन हजार पेंशन दिया जाएं। इस मौके पर वशिष्ठ राजभर, वसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह, रेखा पासवान, राजू राजभर, लिलावती देवी, जनार्दन सिंह, हरेराम, योगेन्द्र भारती रहे। अध्यक्षता डां सुरेन्द्र राम व संचालन बशिष्ठ राजभर ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments