Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीआरआई, एसएचजी कन्वर्जेंस से संबंधित दो दिवसीय शिविर में प्रधानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की दी गई प्रशिक्षण

 


रेवती, बलिया : मंडलीय उपनिदेशक (पं) आजमगढ़ के निर्देशन में मंगलवार को स्थानीय विकास खंड सभागार के सभागार में पीआरआई,एसएचजी कन्वर्जेंस पर ग्राम प्रधानों एवं समूह की सक्रिय  महिलाओं का दो दिवसीय अनवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गयi I प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मु शकील अहमद, सहायक विकास अधिकारी शशि भूषण दूबे एवं उनकी टीम द्वारा किया गया I प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों एवं समूह की महिलाओं को एकजुट होकर गांव की गरीबी को कम करने, आजीविका उन्नत गांव बनाने एवं समग्र विकास पर कार्य करने का आह्वान किया I प्रधानों एवं समूह की महिलाओं को प्रशिक्षकों ने ग्राम सभा - ग्राम पंचायत, समितियां, ग्राम संगठन क्लस्टर , वीपीआरपी,आजीविका के स्रोत,जीपीडीपी,ई-ग्राम स्वराज एवं स्वयं सहायता समूह के गठन संबंधित जानकारी दी गई I

इस दौरान प्रधान विनय शंकर पांडेय, रामपुकार यादव, रामप्रवेश यादव,विरेश तिवारी, राकेश यादव सहित महिला स्वयं सहायता समूह की बेबी, अनिता, माधुरी आदि मौजूद रहीं।


पुनीत केशरी

No comments