मोबाइल व सोशल मीडिया ने ग्रिटिंग कार्ड को बाजार से किया आऊट
रेवती (बलिया) बीते दो,तीन वर्षों से मोबाइल व सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ने से ग्रिटिंग कार्ड बाजार से आऊट हो गया है। न तो कोई दुकानदार ग्रिटिंग कार्ड मंगा कर बेच रहे और न अब इसका कोई डिमांड कर रहा है। गुदरी बाजार निवासी परचून दुकानदार सुनील केशरी ने बताया कि नव वर्ष आरंभ होने से एक सप्ताह पहले से ग्रिटिंग कार्ड की बिक्री शुरू हो जाती थी।
अब पहले वाली स्थिति नहीं रहीं। छोटे छोटे बच्चें कभी कभी मांग कर दे रहे हैं। बड़ी बाजार स्थित जनरल स्टोर के दुकानदार बृजेश ने बताया कि पहले बच्चों , युवतियों सहित युवकों में इसका काफी क्रेज था। अब मोबाइल से हाय, हैलो, व शुभकामनाएं प्रेषित करने के प्रचलन से ग्रिटिंग कार्ड के बाजार को समाप्त कर दिया है।
पुनीत केशरी
No comments